सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई चोरी की वीडियो शेयर होती है। जिसमें देखने में आता है कि चोर चोरी करने के नए-नए तरीके अपनाते हैं। लेकिन कहा जाता है कि चोर कितना भी चालक हो, कोई न कोई गलती करता जरूर है। हालांकि, चोरी करना बुरी बात है, लेकिन कुछ लोग इसको अपना पेशा बनाकर पूरे सिस्टम के साथ करते हैं। वहीं पकड़े जाने पर यही लोग जेल की सलाखों के पीछे होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है जिसमें चोर एक महिला का सामान चुराने की कोशिश कर रहा है। चोरी के लिए इस महिला को चोर ने ऐसी ट्रिक में फंसाया जिसे देख कर काफी हैरानी हो रही है। महिला को जरा भी भनक नहीं लगा और उसका सामान चोरी हो गया। जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक चोर महिला का सामान लेकर फरार हो चुके थे। आइए जानते हैं कि कैसे चोर ने एक महिला का सामान उड़ाया.......
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है काफी हैरान करने वाला है। वीडियो में एक महिला अपनी स्कूटी लेकर एक दुकान के सामने खड़ी है। महिला दुकानदार से कुछ सामान स्कूटी पर बैठे-बैठे ही मांगती है। तभी पीछे से एक व्यक्ति दूसरी स्कूटी पर बैठकर आता है और महिला के पीछे ही स्कूटी खड़ा कर देता है। ये देखकर महिला अपनी स्कूटी को जगह बनाने के लिए इधर-उधर करने लगती है। तभी वहां एक और महिला स्कूटी पर हेलमेट पहने सामने से आ जाती है। महिला जबतक अपनी स्कूटी एडजस्ट कर ही रही थी। तबतक तीसरी महिला सामने से आई और दुकान पर सामान ले रही महिला का बैग चुरा लिया।
महिला को अंदाजा लगा कि उसका बैग चोरी हो चुका है
सबसे हैरानी की बात है कि चोरों ने बहुत सफाई से महिला का बैग चुरा लिया। महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी और वो अपनी स्कूटी आगे पीछे करने में व्यस्त थी। हालांकि, ये सारी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज से ही इन चोरों की ट्रिक पकड़ में आई। वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि चोर चोरी करने के नए-नए तरीके अपनाते हैं।
वीडियो काफी हैरान करने वाला है और इससे समझ आता है कि सड़क पर चलते समय बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है।
आगे पढ़ें
चोरी करने के लिए चोर के पास हजार तरीके होते हैं। आप कोई भी चीज सात बंद ताले में रख दीजिए, लेकिन चोरी करने वाला उसको चुरा ही लेता है। लेकिन कहा जाता है कि चोर कितना भी चालक हो, कोई न कोई गलती करता जरूर है। हालांकि चोरी करना बुरी बात है।