Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीर और वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसे पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी तरफ अधिक खींचते हैं। इन दिनों भी एक ऐसी ही तस्वीर लोगों को खूब हंसा रही है। दरअसल, इस तस्वीर में आप कुछ बच्चों की शरारत देख सकते हैं, लेकिन ये कोई आम शरारत नहीं बल्कि हाई लेवल के शरारत है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि लोग कई बार मां-बाप को अपने बच्चों की हर हरकतों के चलते सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ इस पोस्ट में भी देखने को मिला है। दरअसल, ये पोस्ट हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जो काज ओवन और आरोन अख्तर के बच्चे ने की है। ये परिवार यूके में रहता हैं। इन्होंने पब्लिक प्लेस पर कुछ ऐसा कारनामा किया है कि, इसके लिए उनके पिता को शर्मिंदा होना पड़ा।
इस पोस्ट के मुताबिक, ये परिवार बच्चों के साथ कहीं गए हुए थे। जहां ये लोग गए थे, वहां स्टोर में एक डमी टॉयलेट रखा हुआ था। जब बच्चों की इसपर नजर गई, तो उन्हें ये असली लगा।
टॉयलेट शीट पर बैठ गया बच्चा
इसके बाद इन बच्चों ने जो काम किया है, उसके बारे में जानकर आप लोटपोट हो जाएंगे। वहीं काज ने फेसबुक पर इन बच्चों के कारनामे की फोटो शेयर कीं और लिखा कि उनके बेटे ने जब डमी टॉयलेट शीट देखी तो वह उसे असली समझकर वहीं पॉटी करने लग गया।
बच्चे की हरकत देखकर आई हंसी
हालांकि. वह बच्चा इतना मासूम था कि उसने न आगे पीछे कुछ देखा और बस टॉयलेट शीट पर जाकर बैठ गया। जब तक उसके पेरेंट्स को पता चलता कि बच्चा क्या कर रहा है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इतना ही नहीं वहां मौजूद एक शॉप असिस्टेंट ने भी इसके मजे लिए। बता दें उसने कहा, जब तक मैं वेट वाइप लेकर उसके पास लौटता वो आराम से लगा हुआ था। इतना ही नहीं बाद में उन्होंने उसे साफ करते हुए भी फोटो डाली है।
आगे पढ़ें
इस पोस्ट के मुताबिक, ये परिवार बच्चों के साथ कहीं गए हुए थे। जहां ये लोग गए थे, वहां स्टोर में एक डमी टॉयलेट रखा हुआ था। जब बच्चों की इसपर नजर गई, तो उन्हें ये असली लगा।