World Dance Day: दुनियाभर में आज यानी 29 अप्रैल को वर्ल्ड डांस डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को डांस कमेटी ऑफ द इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट ने मनाना शुरू किया था। आपको जानकारी होनी चाहिए कि एक फ्रेंच डांसर 'जॉर्ज' के जन्मदिन को दुनिया भर में वर्ल्ड डांस डे के तौर पर मनाया जाता है, जो बैले डांस में पारंगत थे। ऐसे में विश्वभर के लोग वर्ल्ड डांस डे को धूम-धाम से मना रहे हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। आज इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं सोशल मीडिया पर लोग किस तरह से वर्ल्ड डांस डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म के गाने 'नगाड़ा संग ढोल' पर शानदार डांस किया गया है। अस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iamsandeepadhar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
साथ ही वीडियो के शयेर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस की शुभकामनाएं! संगीत के एक टुकड़े से जुड़ने और बाकी दुनिया को गायब होने देने से बड़ी दुनिया में कोई भावना नहीं है।
'टैंगो' डांस करके जीता लोगों का दिल
वर्ल्ड डांस डे को सेलिब्रेट करते हुए इस वीडियो में एक लड़का और लड़की का काफी लोकप्रिय डांस स्टाइल 'टैंगो' करते दिखाई दे रहे हैं। टैंगो डांस अफ्रीकी, दक्षिण अमेरिकी और यूरोपीय संस्कृति से प्रभावित है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tangodos.gr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
अलग-अलग डांस स्टाइल में शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर garima_bhutra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया ये वीडियो डांस के साथ-साथ योगा को भी प्रस्तुत कर रहा है। इस वीडियो के जरिए योगा और डांस दोनों के ही बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। ऐसे तमाम वीडियो इंटरनेट पर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
विश्वभर के लोग वर्ल्ड डांस डे को धूम-धाम से मना रहे हैं, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने डांस मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रेह हैं।