Home Featured Hair Growth Tips Include Vitamins A C D And E In Your Diet Which Increase The Length Of Your Hair

Hair Growth Tips: कमर तक लंबे और मजबूत बाल चाहते हैं, तो इन चीजों को बना लें अपनी डाइट का हिस्सा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 01 Dec 2022 10:58 AM IST
विज्ञापन
hair
hair - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Winter Tips For Hair Growth: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आता है। इस मौसम में संक्रामक बीमारियों का खतरा अधिक हो जाता है। साथ स्किन से जुड़ी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा मुश्किल इस मौसम में बालों को संभालना हो जाता है। वहीं इस मौसम में बालों में रूसी की समस्या भी बढ़ जाती है और बाल कमजोर हो जाते हैं, जिससे ये तेजी से झड़ने लगते हैं। बालों का झड़ना कई वजहों से हो सकता है, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे खान-पान का होता है। अगर आपके भी बाल तेजी से झड़ने लगे हैं, तो आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे है, जिससे बालों का झड़ना भी कम होगा और आप घुटनों तक लंबे बाल पा सकते हैं।  

दरअसल, हमारा खान-पान हमारे बालों को बहुत प्रभावित करता है। कई बार कुछ जरूरी विटामिन की कमी से बाल कमजोर हो जाते हैं। लेकिन शरीर में विटामिन A, B, C, D और E की मात्रा को बढ़ा कर बालों के झड़ने की दिक्कत को दूर किया जा सकता है।
 

इनको डाइट में करें शामिल
विटामिन ए स्कैल्प को ऑयली बनाने में मदद करता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। विटामिन ए के लिए शकरकंद, खुबानी, दूध, अंडा, मांस, पालक, कद्दू, गाजर, ब्रोकोली और केले को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन बी बेहद अच्छा होता है। इसके लिए आपको खाने में दूध, अंडा, फूलगोभी, पनीर, मशरूम और पालक की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए। इससे आपके बालों को कई फायदे मिलते हैं।

विटामिन सी कोलेजन प्रोडक्शन में हमारी मदद करता है। साथ ही ये बालों को घना बनाने का भी काम करता है। विटामिन सी स्किन और नाखूनों को पोषण प्रदान करता है। विटामिन सी खट्टे फलों और पालक, एवोकैडो, संतरे, अंगूर जैसे फलों में पाया जाता है। इसके आलावा विटामिन डी को आप सूरज की रोशनी से भी हासिल कर सकते हैं।

विटामिन ई हमारे बालों के साथ-साथ स्किन को भी फायदा पहुंचाता है। विटामिन आम, कीवी, पिस्ता और सोयाबीन में मौजूद होता है। ये बॉडी के फ्री रेडिकल्स को कम करने में हमारी मदद करता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए फिरकी उत्तरदायी नहीं है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree