Latest Jokes: आजकल लोग अपने-अपने काम में इतने उलझ गए हैं कि लोगों के पास अपने लिए भी वक्त नहीं है। ऐसे में जब उन्हें किसी परेशानी से गुजरना पड़ता है तो उन्हें खुद को संभालने का समय भी नहीं मिलता और वह लगातार अपनी परेशानियों के साथ जीते रहते हैं। इन सब के बीच लोगों को अवसाद जैसी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। यही वजह है कि हर इंसान को दिन में थोड़ा सा समय अपने लिए भी निकालना चाहिए। ऐसे में लोगों को हमेशा हंसते और मुस्कुराते रहने की सलाह दी जाती है। दरअसल, जब हम हंसते हैं तो हमारा दिमाग शांत रहता है और मन खुश रहता है। ऐसे में हमारी चिंता और परेशानियों का बोझ भी कम होता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये मजेदार सिलसिला...
पति- ये कैसा खाना बनाया है तुमने, एकदम गोबर जैसा
पत्नी- हे भगवान इस आदमी ने तो हर चीज चख रखी है...
चिंटू रिंकी को प्रपोज करते हुए,
मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
रिंकी- बोलो ना यार शर्मा क्यों रहे हो?
चिंटू- मेरे साथ चाय पर चलोगी क्या?
रिंकी- अरे नहीं बाबा... मैं नहीं जाउंगी
चाय गर्म होती है, पैर जल जाएंगे।
चिंटू ने मन ही मन में अपना प्रपोजल किया कैंसिल।
मंटू- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
चंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5 हजार रुपये लिए थे।
मंटू- तो आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
चंटू- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
मैं ट्रेन में बैठा था,
एक लड़की खड़ी थी
उसने मोबाइल में
राष्ट्रगान बजा दिया,
फिर क्या मैं जैसे ही खड़ा हुआ
वो बैठ गयी, राजनीति खेल गई।
संता बंता की बातचीत...
बंता- संता भाई, अब तक तुम्हारी शादी क्यों नहीं हुई ?
संता- प्यारे चंपत, तुमने यह तो सुना ही होगा कि जाको राखे साइयां मार सके न
कोई।
आगे पढ़ें
जब हम हंसते हैं तो हमारा दिमाग शांत रहता है और मन खुश रहता है। ऐसे में हमारी चिंता और परेशानियों का बोझ भी कम होता है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए बेहद मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।