Home Omg Labour Find Rs 2 Crores In Bank Account When He Went To Withdraw 100 Rupees

Ajab Gajab: मजदूर के बैंक अकाउंट में अचानक आए करोड़ों रुपये, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Wed, 03 Aug 2022 04:42 PM IST
विज्ञापन
money
money - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Labour Find Rs 2.7 Cr In Bank Account: जरा सोचिए अगर आपको अचानक अपने अकाउंट में करोड़ों रुपये पड़े मिले तो आपका रिएक्शन क्या होता? जाहिर है आपको ये देखकर हैरानी होगी, लेकिन दूसरी ओर आप कुछ ही पल के लिए सही पर खुशी के मारे उछल पड़ेंगे। दरअसल, कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है, जो पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर है। इस शख्स ने इस बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था। जब ये शख्स अपने अकाउंट से कुछ पैसे निकालने एटीएम गया तो उसे अचानक पाया कि उसके खाते में करोड़ों रुपये हैं। ऐसे में भले की कुछ समय के लिए लेकिन वह काफी खुश हो गया।
पूरा मामला यूपी के कन्नौज जिले का है, जहां 45 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर बिहारी लाल को जोर का झटका लगा, जब उन्होंने अपने जन धन खाते से 100 रुपये निकाले। जन धन खाते से पैसे निकालने पर उनके पास जो एसएमएस आया उसके मुताबिक, उनके खाते में 2.7 करोड़ रुपये की शेष राशि थी।

दरअसल, बिहारी लाल जिस ईंट भट्ठा इकाई में काम करते थे, वह अधिक बारिश के चलते बंद हो गई थी। बिहारी लाल का कहना है कि, जब उनके खाते में इतने पैसे पाए गए, तो उन्होंने एक बैंक अधिकारी को तीन बार खाते की जांच करने के लिए कहा।
 
चौकाने वाली बात ये है कि हर बार नतीजा यही आया। ऐसे में अधिकारी ने भी ये ही कहा कि आधिकारिक बैंक रिकॉर्ड में खाता धारक बिहारी लाल के नाम के सामने पैसा दिखाए गए है।
 
तीन बार चेक की रकम
भले ही ये बेहद खुशी की बात थी, लेकिन ये अल्पकालिक थी। घर पहुंचने तक उन्हें पता चला कि उनके खाते में बकाया राशि मात्र 126 रुपये है।
अभिषेक सिन्हा ने बताया कि, 'यह साफ तौर पर एक बैंकिंग त्रुटि थी। हालांकि, जांच के उद्देश्य से बिहारी लाल के खाते को कुछ समय के लिए जब्त कर लिया गया है। साथ ही मामले को बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में ले लिया है।'
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree