कई बार उड़ान भरते हवाईजहाजों में कई ऐसी घटनाएं हो जाती है, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है, हालांकि, हम इस स्थिति का सामना कैसे करते हैं मायने ये रखता है। इन दिनों फेसबुक पर एक ऐसी ही पोस्ट तोजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मुश्किल घड़ी का सामना क्रू ने बेहद होशियारी से किया। दरअसल, उड़ान के दौरान अचानक एक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। जिसके बाद फ्लाइट में ही उसकी डिलीवरी की तैयारी की गई। इस दौरान माहौल बेहद तनाव भरा था लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट्स बहुत समझदारी और सूझबूझ के साथ परिस्थिति को संभाला और महिला की मदद की।
महिला की डिलीवरी में की मदद
ये मामला अमेरिका का है। फ्रंटियर एयरलाइंस के अनुसार, फ्लाइट डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। इस दौरान एक महिला को अचानक लेबर पेन होने लगा। महिला परेशानी में है ये बात डायना गिराल्डो नाम की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने नोटिस किया।
इसके बाद वह महिला को प्लेन के पीछे के हिस्से में मौजूद टॉयलेट में लेकर गई। वहां पर फ्लाइट अटेंडेंट ने महिला को बच्चे की डिलीवरी में मदद की। ऐसे में फ्लाइट को डायवर्ट करके पेंसाकोला एयरपोर्ट ले जाया गया।
पायलट क्रिस नाय की हुई तारीफ
वहां पर पैरामेडिक्स उन्हें एसिस्ट करने के लिए पहले से ही मौजूद थे। इसके आलावा, फ्रंटियर एयरलाइंस ने भी इस काम के लिए फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट क्रिस नाय की खूब तारीफ की है।
क्रिस का कहना है कि क्रू ने बेहतरीन काम किया है। डायवर्सन कोऑर्डिनेट करते समय मैने फर्स्ट ऑफिसर को कंट्रोल्स और फ्लाइंग ड्यूटी ट्रांसफर कर दिया था। ऐसे में डिस्पैच ने भी बढ़िया काम किया, जिसने पेंसाकोला एयरपोर्ट के बारे में सजेस्ट किया था, जहां पर सारी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी रखी गई थी।
फेसबुक पर पोस्ट वायरल
इस पूरी घटना के बारे में फ्रंटियर एयरलाइंस ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने अपनी बच्ची का नाम 'स्काई' रखा है। साथ ही क्रू और एयरलाइंस की तारीफ भी की।
आगे पढ़ें
ये मामला अमेरिका का है। फ्रंटियर एयरलाइंस के अनुसार, फ्लाइट डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। इस दौरान एक महिला को अचानक लेबर पेन होने लगा।