Home Panchayat Rajasthan Tea Seller Flaunts Rs 1 Crore In Viral Video Gets Tax Notice

चायवाले ने बेटियों की शादी पर दिया 1 करोड़ 51 हजार रुपये का दहेज, प्रशासन भौंचक!

Updated Thu, 13 Apr 2017 07:52 PM IST
विज्ञापन
Rajasthan Tea-Seller Flaunts Rs. 1 Crore In Viral Video, Gets Tax Notice
विज्ञापन

विस्तार


तस्वीरों में मजमा लगा दिखाई देता है। भीड़ अपलक एक जगह पूरा ध्यान लगाकर एकाग्रचित है। बोली लग रही है। करारे नोटों की गड्डियां एक के बाद बोली लगाकर गिनी जा रही हैं। खबर है कि एक चायवाले ने अपनी 6 बेटियों की शादी में 1 करोड़ 51 हजार रुपये बतौर शगुन (दहेज की रकम) बोली लगाकर दिए हैं। इतनी रकम को बोरी में भरकर ले जाया गया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते पांच अप्रैल को भिवाड़ी इलाके में चाय की दुकान चलाने वाले रामपुरा निवासी लीलाराम गुर्जर ने अपनी और अपने भाई की बेटियों की शादी कराई। शादी के फेरे पूर होने के बाद लीलाराम ने बिरादरी के लोगों के सामने दहेज की रकम बोली लगाकर गिनी। वह तब तक बोली लगाते रहे जब तक रकम ने 1 करोड़ 51 हजार रुपये का आंकड़ा नहीं छू लिया। किसी ने मोबाइल से इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिया। वीडियो वायरल होते ही प्रशासन की आंखें उस पर ठिठक गईं। आयकर विभाग ने लीलाराम के घर पर दबिश दी। परिवार घर से गायब है। आयकर विभाग उनके घर पर नोटिस चिपका आया है और लीलाराम की तलाश हो रही है। 

 
खबरों के मुताबिक लीलाराम ने एक साथ 6 बेटियों की शादी कराई। चार बेटियां नाबालिग थी, इसलिए उनका नाम शादी के कार्ड पर नहीं छापा गया। स्थानीय लोग दबी जबान से बता रहे है कि गांव में दरअसल शादियों में इस तरह का रिवाज है जो बहुत समय से चला आ रहा है। लेकिन प्रशासन के गले से यह बात नीचे नहीं उतर रही है कि इतनी बड़ी रकम बिना बैंक खाते वाले एक चायवाले के पास कहां से आई। वह भी तब जब नोटबंदी बीते कुछ दिन ही हुए हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की और अपडेट आना बाकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree