Home Photo Gallery Omg 90 Thousand People Treated With Help Of Fake Degree Now The Truth Is Revealed

ट्रेन में मिली एमबीबीएस की डिग्री के सहारे कर दिया 90 हजार लोगों का इलाज, अब सामने आई सच्चाई

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 27 Jun 2019 11:49 AM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार

अभी तक हम लोगों ने कई मामले सुने होंगे जिसमें डॉक्टर फर्जी दस्तावेजों के सहारे मरीजों से पैसा ऐंठने का काम करता है। लेकिन इन दिनों राजस्थान के फर्जी डॉक्टर का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को अंचभित कर दिया है। यहां एक डॉक्टर अपनी फर्जी डिग्री के सहारे लोगों का इलाज कर रहा है। 

सीकर के निजी अस्पताल से पकड़े गए डॉक्टर का नाम मानसिंह बघेल है। डॉक्टर ने दावा किया है कि वो अब तक 90 हजार लोगों का इलाज कर चुका है। फर्जी डाॅक्टर मानसिंह बघेल आगरा में खुद के क्लीनिक में बुखार, जुकाम और उल्टी-दस्त के ही मरीजाें काे ही देखता था। उसके दाेनाें भाई भी पास में ही मेडिकल की दुकान चलाते है।
 

बता दें डॉक्टर इतना शातिर है कि वह कैन्हया केयर अस्पताल से हर महीने एक लाख रुपये का वेतन भी ले रहा था। बताया जा रहा है यह डॉक्टर दिनभर में करीब 25 मरीजों का इलाज करता था, केवल 12वीं पास मानसिंह पिछले पांच महीने से सीकर में तैनात था। इससे पहले उसने 9 साल तक आगरा में क्लीनिक चलाया। 

 
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन काे मरीजाें के इलाज में लापरवाही सामने आने पर कुछ दिनाें से उस पर शक था, अस्पताल में एक मरीज की हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल प्रशासन की जांच में उसका राज खुल गया। आरोपी का कहना है कि पांच साल पहले मथुरा जाते समय उसे ट्रेन में डाॅक्टर मनाेज कुमार की डिग्री पड़ी मिली थी। उसके अनुसार अपने बाकी फर्जी पहचान पत्र भी तैयार कर लिए थे। दवाईयों का ज्यादा ज्ञान न होने के कारण वह सीकर के अस्पताल में वह मरीजों को एक जैसी दवा ही देता था।

 
अपने इलाज के दौरान वह मरीजों को घरेलू नुस्खे आजमाने की बात कहता था। पिछले हफ्ते कैन्हया केयर अस्पताल में एक महिला दिल की बीमारी का इलाज कराने पहुंची तो इस फर्जी डॉक्टर ने महिला को ड्रिप चढ़ा दिया। महिला की तबीयत बिगड़ती देख उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करना पड़ा।

 
अस्पताल प्रशासन ने जब उसके पहचान पत्र की जांच की ताे उसमें दूसरी पहचान मिली। मानसिंह मूल आगरा का रहने वाला है, असली डाॅक्टर मनाेज कुमार हरियाणा के पलवल जिले में सहारा अस्पताल है। अपनी डिग्री के नाम पर फर्जी तरीके से नाैकरी करने की जानकारी मिलने पर वह हैरान होकर सीकर पहुंचा।

 
डाॅक्टर मनाेज कुमार ने बताया कि उनकी डिग्री साल 2005 में सफर के दौरान बस से चाेरी हाे गई थी। उन्हाेंने बताया की इस चाेरी हाेने की रिपाेर्ट भी दर्ज करवाई थी। सीकर की पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटीहै कि अगर मनोज का बैग साल  2005 में चोरी हुआ था, तो मानसिंह को डिग्री पांच साल पहले ट्रेन में कैसे मिली?
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree